Business Ideas in Hindi- ₹100 में खरीदो, ₹200 में बेचो, जितनी दम है उतना कमाओ

Bhopal Samachar

Low investment high profit small business from home ideas 

आज हम आपको एक ऐसा स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें ना तो किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मशीन की। आपको मात्र ₹100 में प्रोडक्ट खरीदना है और अपने ब्रांड का नाम लगाकर ₹200 में बेच देना है। आपके पास इस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप में जितनी भी दम है, आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में लगातार बनी रहती है। 

₹350 वाली बोतल व्यापारियों को मात्र ₹100 में मिलती है

इस लोकप्रिय प्रोडक्ट का नाम है वाटर बोतल। वह बोतल नहीं जो बाजार में ₹15 में मिलती है बल्कि वह बोतल जिसमें लोग अपने घर से अपने आरो प्यूरीफायर का अथवा अपने घर पर परिष्कृत किया गया पानी भरकर ले जाते हैं। वही बोतल जो हर स्कूल बैग में, हर लैपटॉप बैग में यहां तक कि हर ट्रेवल बैग में दिखाई देती है। ऑफिस जाने वाले ज्यादातर एंप्लाइज भी इसी वाटर बोतल का उपयोग करते हैं। रिटेल मार्केट में इस बोतल की कीमत 350 रुपए से शुरू होती है और ₹1000 तक जाती है। अपन बेसिक मॉडल की बात कर रहे हैं। ₹350 वाली वाटर बोतल, यदि आप मात्र 10 पीस खरीदते हैं तो मात्र ₹100 में मिल रही है।

Non branded Stainless Steel Water Bottle With Led Temperature Display, Capacity: 500ml आपको इंडियामार्ट पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी। आपको केवल इतना करना है कि, इसको ज्यादा से ज्यादा संख्या में बेचने के लिए अपना नेटवर्क तैयार करना है। अपना एक बढ़िया सा ब्रांड नेम फाइनल करना है और Non branded Stainless Steel Water Bottle खरीद कर उस पर अपने ब्रांड का लेबल लगाकर बाजार में बेच देना है। शुरुआत हमेशा खुद करनी चाहिए, इससे आपका प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाता है। 

मुनाफा कितना होगा

एक बोतल पर अपना प्रॉफिट मार्जिन ₹100 
1 दिन में 10 बोतल की बिक्री करने पर ₹2000 मिलेंगे। 
इसमें से ₹1000 की बोतल खरीदी थी, यानी ₹1000 नेट प्रॉफिट बचेगा। 
यदि 1 दिन में 50 बोतल की बिक्री की तो सेम सिचुएशन में 1 दिन में कम से कम ₹4000 नेट प्रॉफिट बेचेगा। 
4000X30= ₹120000 महीने की कमाई आराम से हो जाएगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!