फॉक्सकॉन और वेदांता का तलाक, पढ़िए क्या निवेशकों का पैसा डूब गया - BUSINESS NEWS

Bhopal Samachar
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने सोमवार को वेदांता लिमिटेड से तलाक का ऐलान कर दिया। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में सेमीकंडक्टर चिप बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था। प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले रिश्ता टूट जाना है, चौंकाने वाली घटना है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि सेमीकंडक्टर चिप और इस प्रोजेक्ट के इन्वेस्टर्स का क्या होगा। क्या निवेशक लावारिस हो जाएंगे, या फिर उन्हें नए पेरेंट्स मिल जाएंगे।

देवदास नहीं बनेंगे- तू नहीं कोई और सही

फॉक्सकॉन ने न्यूज़ एजेंसी राइटर के पत्रकार से कहा कि, वह चाहते हैं कि प्रोजेक्ट में से फॉक्सकॉन का नाम हटा दिया जाए। क्योंकि यदि प्रोजेक्ट का ओरिजिनल नाम बना रहा तो इससे स्टेकहोल्डर्स को कंफ्यूजन होगा। इस घोषणा के दिन वेदांता लिमिटेड के शेयर 228.25 रुपए पर बंद हुए। वेदांता लिमिटेड ने इस रिश्ते के टूट जाने पर कहा कि यह प्रसंग अपेक्षित नहीं था परंतु चिंता की कोई बात नहीं है। वेदांता ने कहा कि वह अपने स्टेकहोल्डर्स के विश्वास को बनाए रखने के लिए लोकल पार्टनर के साथ काम करेगी। 

यह रिश्ता दोनों के लिए फायदेमंद रहा

फॉक्सकॉन और वेदांता ने पिछले साल गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट बनाने के लिए 19.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए एक डील पर सिग्नेचर किया था। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि एक साल से अधिक समय तक फॉक्सकॉन और वेदांता ने सेमीकंडक्टर के लिए कड़ी मेहनत की है। यह एक फलदायी अनुभव रहा है जो दोनों कंपनियों को आगे बढ़ने में मजबूती दे सकता है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!