DAVV NEWS- अटल बिहारी कॉलेज पर 20000 का जुर्माना, विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन वापस लौटाया था

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कामर्स कालेज पर ₹20000 का जुर्माना लगाया है। जांच एवं कार्रवाई में पाया गया कि इस कॉलेज के मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा के दिन कॉलेज में प्रवेश करने से रोका। उनके बताने और निवेदन करने पर भी उनकी बात नहीं सुनी और वापस लौटा दिया। इसके कारण दोबारा परीक्षा आयोजित करवानी पड़ी। इतना सब होने के बाद भी मैनेजमेंट ने अपनी गलती नहीं मानी। 

परीक्षा के दिन कॉलेज में किसी को घुसने नहीं दिया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कामर्स कालेज (ABVGACC) को
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया था। 15 जून को बीए प्रथम वर्ष संस्कृत विषय का पेपर था। छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर परीक्षा देने पहुंचे। मगर कालेज ने विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से रोका। जब विद्यार्थियों ने टाइम टेबल दिखाया तब भी नहीं माने। विद्यार्थियों ने संकायाध्यक्ष से भी बात करने की बात कही, लेकिन तैयार नहीं हुए। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया। 

विद्यार्थियों ने पूरे मामले में विश्वविद्यालय को शिकायत की थी। उसके आधार पर कालेज को नोटिस दिया गया। इस दौरान प्रबंधन की तरफ से जवाब आया कि जून में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल थी। इस दौरान बार-बार परीक्षाओं का टाइम टेबल बदला जा रहा था। इस गफलत में कालेज को संस्कृत विषय का पता नहीं चला। कालेज के जवाब से विश्वविद्यालय संतुष्ट नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने पेपर को लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि कालेज ने संस्कृत विषय का पेपर निर्धारित तारीख को ही नजदीकी थाने से प्राप्त किया था। ऐसे में लिफाफे पर भी विषय और तारीख का उल्लेख रहता है।

परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने कहा कि कालेज का जवाब आने के बाद विश्वविद्यालय ने कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई है। वे बताते है कि कालेज की लापरवाही की वजह से विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा करवाई। इसके साथ ही पेपर भी वापस छापना पड़े। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });