DRM BHOPAL बदले- रेल मंत्रालय से आदेश जारी, कौन सी ट्रेन कितनी लेट यह भी पढ़िए- NEWS TODAY

Bhopal Samachar
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने डीआरएम भोपाल के लिए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। वर्तमान में पदस्थ श्री सौरभ बंधोपाध्याय को वापस बुला लिया गया है उनके स्थान पर श्री देव आशीष त्रिपाठी को डीआरएम भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। 

ट्रेन टाइम पर नहीं चल रही है रेलयात्री कंफर्म करके ही घर से निकलेंगे

अगर आप जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन और रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस से आज यात्रा करने जा रहे हैं, तो जान लीजिए यह दोनों ट्रेने आज रीशेड्यूल हुईं हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि रेल यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस और 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02.30 घण्टे री-शेड्यूल

हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस (श्रीधाम एक्सप्रेस) के आज 15 जुलाई को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण आज 15 जुलाई को जबलपुर स्टेशन से शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 2.30 घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से रात 8.15 बजे रवाना होगी। इस दौरान यह सभी स्टेशनों पर देरी से पहुंचेगी।

रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस 4 घंटे री-शेड्यूल

"संत्रागाछी से चलकर रानी कमलापति स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण 15 जुलाई को गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 3.50 बजे से 4 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति स्टेशन से शाम 7.50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!