EPFO NEWS- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, ब्याज दर बढ़ाई - PF ACCOUNT NEW INTEREST RATE

Bhopal Samachar
भारत सरकार की तरफ से उन सभी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है जिनके वेतन का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक खाते में जमा होता है। सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर दिए जाने वाले ब्याज की दर बढ़ा दी है। 

कर्मचारी भविष्य निधि- प्रोविडेंट फंड पर नवीन ब्याज दर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च में EPF Account पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा था। अब इसे मंजूरी मिल गई है और पीएफ अकाउंट पर मेंबर्स को पहले से 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF Account के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी। 

PF ACCOUNT NEW INTEREST RATE 

यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है। 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!