Google Play Games beta यहां से Download करें, MOBILE GAME कंप्यूटर पर खेलें

मोबाइल पर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स अब आप अपने कंप्यूटर पर भी खेल सकते हैं। गूगल प्ले की तरफ से Google Play Games beta लॉन्च कर दिया गया है। इसकी मदद से मोबाइल गेम की एप्लीकेशन आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी। यानी अब आप कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर मोबाइल गेम का मजा ले सकते हैं। 

Google Play Games on PC- पहली खरीदारी पर ₹120 का डिस्काउंट

यदि आप अभी इसी लिंक से Google Play Games on PC install करते हैं तो आपको अपनी पहली खरीदारी पर ₹120 का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट गूगल की ओर से दिया जा रहा है। गूगल के ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, इस डिस्काउंट ऑफर की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है। यहां क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Google Play Games किस कंप्यूटर में काम करेगा

  • जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम कम से कम Windows 10 (v2004) हो। 
  • जिसमें Solid state drive (SSD) with 10 GB हो। 
  • जिसमें IntelⓇ UHD Graphics 630 GPU or comparable हो। 
  • जिसका प्रोसेसर 4 CPU physical cores (some games require an Intel CPU) हो। 
  • जिसकी मेमोरी 8 GB of RAM हो। 

Google Play Games Direct Link for Download

कृपया यहां क्लिक कीजिए। आप रीडायरेक्ट होकर गूगल प्ले स्टोर के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां गूगल प्ले गेम्स का beta वर्जन उपलब्ध है। आप सिंगल क्लिक करके अपने कंप्यूटर में DOWNLOAD कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });