GWALIOR NEWS- खरगोन कलेक्टर की पत्नी चैन स्नैचिंग का शिकार, MPCT कॉलेज के पास की घटना

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट हुए श्री शिवराज सिंह वर्मा आईएएस एवं खरगोन कलेक्टर की पत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह चैन स्नैचिंग का शिकार हो गई। यह घटना एमपीसीटी कॉलेज के पास हुई। 

विंडसर हिल्स रोड ग्वालियर में चैन स्नैचिंग

खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 में रहती हैं। हर रोज की तरह संडे को सुबह 6:40 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। कलेक्ट्रेट पहाड़ी तक वर्क करने के बाद वापस लौट रही थी। तभी एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर एक बदमाश पैदल चलते हुए पीछे से आया। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बदमाश ने झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीन ली।

पुष्पा सिंह ने बताया कि चेन लूटने वाला बदमाश दुबला-पतला, सांवले रंग का और युवा था। लूटी गई चेन करीब डेढ़ तोला वजनी थी। उसमें सोने का पेंडल भी था। सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही, आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!