GWALIOR NEWS- बाजार के बेसमेंट खाली कराओ, नगर निगम कमिश्नर का आदेश

Bhopal Samachar
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर में सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के लिए विभिन्न स्थानों का पुलिस अधिकारियों एवं आर्किटेक्चर विशेषज्ञ के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

तानसेन चौराहे के लेफ्ट टर्न पर लगी डीपी शिफ्ट होगी

निगम आयुक्त श्री सिंह ने होटल तानसेन चौराहे से भ्रमण प्रारंभ करते हुए यातायात की दृष्टि से तानसेन चौराहे के लेफ्ट टर्न पर लगी डीपी शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आकाशवाणी चौराहे का प्लान तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सिटी सेंटर रोड पर निरीक्षण करते हुए दुकानों में बने बेसमेंट को खाली कराकर उनमें पार्किंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान चौराहे पर लेफ्ट टर्न को सही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एजी ऑफिस पुल के नीचे से वैकल्पिक मार्ग को लेकर निरीक्षण किया। 

दाल बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश

इसके उपरांत अचलेश्वर मंदिर के पास जीवायएमसी के सामने मुख्य रोड पर बैठने वाले फूल माला बेचने वालों को पीछे की तरफ व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। दाल बाजार में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाकर रोड पर व्यवस्थित यातायात हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही राजपाएगा रोड पर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में आसपास के क्षेत्र की गाड़ियां पार्क कराने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। फिर नया बाजार होते हुए कंपू स्थित मल्टी लेवल पार्किंग देखी वहां गाड़ियां पार्क थी उसे और व्यवस्थित एवं अच्छी पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

सर्राफा बाजार में बेसमेंट खाली कराने के आदेश

इसके उपरांत महाराज वाडा होते हुए सराफा बाजार क्षेत्र में निरीक्षण किया तथा सराफा बाजार में भी दुकानों के नीचे बने बेसमेंट में पार्किंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जिससे यातायात सुगम हो सके। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, डीएसपी ट्रैफिक श्री नरेश अन्नोतिया, आर्किटेक्चर विशेषज्ञ श्रीमती अंजलि पाटिल, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर श्री सुरेश अहिरवार, नोडल अधिकारी ट्रैफिक सेल श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!