HINDI NEWS- भारत के किसानों को खाद केमिकल की महंगाई से पीड़ित नहीं होने देंगे, पीएम मोदी ने कहा

Bhopal Samachar
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद और केमिकल के दाम कितने भी ज्यादा क्यों ना बढ़ जाए लेकिन भारत के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने देंगे। पीएम मोदी 17वे भारतीय सहकारी महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

हम को-ऑपरेटिव को कारपोरेट के बराबर सुविधाएं दे रहे हैं- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई, तो हमनें सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया। हमनें पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट का प्रावधान किया। आज को-ऑपरेटिव को वैसी ही सुविधाएं, वैसे ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जैसे कार्पोरेट सेक्टर को मिलते हैं। सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है। 

9 साल में किसानों के लिए काफी कुछ बदल गया है

2014 से पहले अक्सर किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी बहुत मिलती भी थी वो बिचौलियों के खातों में जाती थी। सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे और मध्यम किसान वंचित ही रहते थे लेकिन पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है। आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है। कोई बिचौलिया नहीं, कोई फर्जी लाभार्थी नहीं। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!