श्रावण मास में सोना चांदी की ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही है, हर रोज दाम बढ़ रहे हैं - HINDI NEWS

भारत में ज्यादातर सोना चांदी की खरीदारी विवाह समारोह के दौरान होती है। देवशयनी एकादशी से लेकर देवोत्थान एकादशी तक चातुर्मास में लोग दान और धर्म पर पैसा खर्च करते हैं। सोना चांदी की खरीदारी कम हो जाती है परंतु इस साल श्रावण मास में सोना चांदी की खरीदारी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 1 महीने में 10 ग्राम पर करीब ₹1000 की वृद्धि हो चुकी है। 

सोना और चांदी के दाम में कितनी वृद्धि हुई

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी फिर से महंगा हुआ है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार कर गई है। वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,741 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली सिल्वर की कीमत 75,426 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार सुबह 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59,737 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम को 59,741 रुपये पर आ गया।

गुरुवार 27 जुलाई को सोना चांदी की कीमत

ibjarates.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 59,498 रुपये पहुंच गए। वहीं, शाम को 59,502 रुपये हो गया। इसके अलावा 916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सुबह 54,719 रुपये और शाम को 54,723 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम शाम को 44,806 रुपये पर आ गए हैं। 585 शुद्धता वाला गोल्ड सुबह 34,946 रुपये से शाम को बढ़कर 34,949 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 75,241 रुपये से बढ़कर 75,426 रुपये हो गई है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });