MANIT BHOPAL- न्यू एजुकेशन पॉलिसी के चलते करिकुलम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क में बदलाव

Bhopal Samachar

Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार करिकुलम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क में कई बदलाव किए जा रहे हैं। 

MANIT BHOPAL NEP-2020

  • बीटेक हिंदी के लिए 120 सीट रिजर्व करने के बाद एक स्पेशल सेक्शन बनाया गया है। 
  • UG फर्स्ट ईयर में 4 इलेक्टिव सब्जेक्ट का ऑप्शन है। 
  • फर्स्ट सेमेस्टर में लाइफ स्किल्स मैनेजमेंट और फिजिकल हेल्थ एजुकेशन में से कोई एक सब्जेक्ट मिलेगा। 
  • सेकंड सेमेस्टर में NSS अथवा YOGA में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा। 
  • दोनों के लिए 1-1 क्रेडिट मिलेगा। 
  • NCC वाले स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा एकेडमिक वेटेज दिया जा रहा है। फर्स्ट से 6th सेमेस्टर तक NCC के लिए टोटल 24 क्रेडिट मिलेंगे। 
  • बी टेक पास करने के लिए स्टूडेंट को मिनिमम 170 क्रेडिट चाहिए। पहले यह संख्या 174 थी। 

MANIT BHOPAL में मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम के तहत MANIT BHOPAL में स्टूडेंट्स को 2 साल बाद एग्जिट करने का मौका मिलेगा। यदि वह गीत करता है तो उसे डिप्लोमा दिया जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट बीटेक डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करके बीटेक डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो 5 साल के भीतर उसे वापस एंट्री करनी होगी। 

MANIT BHOPAL- NCC नहीं करना तो माइनर सब्जेक्ट ले लीजिए

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में कुछ नए विषयों के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। ये विषय माइनर सब्जेक्ट हैं। स्टूडेंट अपनी पैरेंट ब्रांच के साथ माइनर सब्जेक्ट को थर्ड सेमेस्टर ले सकते हैं। हालांकि माइनर सब्जेक्ट अनिवार्य नहीं है। स्टूडेंट आठवें सेमेस्टर तक सफलतापूर्वक माइनर सब्जेक्ट पढ़ेगा तो ही फाइनल मार्कशीट में इसके क्रेडिट जोड़े जाएंगे। 6 सेमेस्टर में कुल 18 क्रेडिट होंगे। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!