मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दायर याचिका कपूर चंद्रजैन एवम् अन्य विरुद्ध मप्र शासन में, माननीय न्यायालय ने डीईओ सागर को 90 दिनों के अंदर अर्जित अवकाश का नगदीकरण से सम्बन्धित प्रकरण का निराकरण करने का आदेश पारित किया हैं।
DEO ने 300 दिन अर्जित अवकाश का पेमेंट रोक रखा था
माननीय हाइकोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता का पक्ष रखते हुए एड सत्येन्द्र ज्योतिषी ने बताया कि याचिकाकर्ता शिक्षा विभाग मैं यूडीटी के पद पर कार्यरत थे एवम् अब सेवानिवृत हो चुके हैं। याचिकाकर्ता के 300 दिनों के अर्जित अवकाश का नगदीकरण का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ जबकि शासन की नीति के अनुसार शासकीय सेवक को सेवकाल में अर्जित अवकाश के निर्देश हैं।
याचिकाकर्ता ने माननीय हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर की, जिसमें माननीय न्यायालय ने प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए ज़िलाशिक्षा अधिकारी सागर को आदेशित किया हैं की आवेदकगण के प्रकरण का 90 दिनों के अंदर अर्जित अवकाश के नगदीकरण संबंधित प्रकरण का निराकरण करने का आदेश पारित किया हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।