ग्वालियर हाई कोर्ट का फैसला चुनाव तक टालने, अशोक नगर विधायक की कोशिश नाकाम - MP NEWS

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में विचाराधीन अशोक नगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र मामले के फैसले को चुनाव तक टालने की कोशिश नाकाम हो गई। विधायक के वकील चाहते थे कि गवाहों को समन भेजकर बुलाया जाए परंतु हाईकोर्ट ने कहा कि यह समय की बर्बादी है। 

ग्वालियर हाईकोर्ट ने कहा कि अब समय बेकार नहीं किया जा सकता

अशोकनगर से भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देती याचिका में हाई कोर्ट की डबल बैंच ने विधायक जज्जी के उस आवेदन को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है, जिसमें उनके वकील ने रिटर्निंग आफिसर से दस्तावेज मंगवाने और गवाहों को समन भेजकर बुलाने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने कहा मामले से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं। अगर आपको किसी की गवाही करवानी है तो ऐसे ही करवा लें। गवाहों को समन भेजकर और समय बेकार नहीं किया जा सकता है। 

विधायक जज्जी के केस का फैसला 15 अगस्त से पहले संभावित

इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। हाई कोर्ट की डबल बैंच में याचिकाकर्ता पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। अब 31 जुलाई से विधायक जज्जी की ओर से गवाह पेश होंगे। विधायक पक्ष के गवाहों की गवाही 31 जुलाई से शुरू होकर तीन दिनों में पूरी की जाएगी। हाई कोर्ट में विधायक के जाति प्रमाणपत्र को चुनौती दी गई है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });