मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु नवीन समय सारणी जारी कर दी गई है। निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित इसका पालन करें।
अतिथि शिक्षकों के अपडेशन एवं आमंत्रण की प्रक्रिया हेतु समय सीमा
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल से जारी पत्र क्रमांक 175 दिनांक 24 जुलाई 2023 के अनुसार समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान शिक्षा सत्र हेतु पूर्व में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को संचालनालय के पत्र दिनांक 5 जुलाई 2023 के अनुसार आमंत्रित किया जाए। कुछ संकुल विद्यालयों द्वारा होटल पर रिक्त पदों को अपडेट नहीं किया गया है अतः अपडेशन एवं आमंत्रण की प्रक्रिया हेतु समय सीमा निर्धारित की जाती है।
अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों को अपडेट करना
- संकुल प्राचार्य द्वारा रिक्तियों का अपडेशन 26 जुलाई 2023 तक।
- संकुल द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षण के उपरांत ऑनलाइन अनुमोदन 27 जुलाई 2023 तक।
- अतिथि शिक्षक पोर्टल पर व्यक्तियों का प्रदर्शन 28 जुलाई 2023 से।
जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध हैं, ऐसे विद्यालय पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को संचालनालय के पत्र दिनांक 5 जुलाई 2023 के अनुसार आमंत्रित करते हुए 31 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से GFMS पोर्टल पर दर्ज करें।
जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है वहां अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण
- अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों का प्रदर्शन 28 जुलाई 2023 से।
- संस्था प्रमुख द्वारा रिक्त पदों को नोटिस चश्मा कर आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) 28 2023 तक।
- SMDC की बैठक 31 जुलाई 2023 को।
- मेरिट क्रम में अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में उपस्थिति जॉइनिंग 1 अगस्त 2023 से।
- GFMS पोर्टल पर आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करना 5 अगस्त 2023 तक।
यहां क्लिक करके सामान्य निर्देश एवं आधिकारिक पत्र पढ़ सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।