मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती- एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए लास्ट डेट बढ़ाई - MP NEWS

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh employees selection board Bhopal 

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा रहे थे। समाचार मिला है कि बहुत सारे उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पाए हैं। वह तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख बढ़ा दी है। 

ESB MPONLINE पर आवेदन में संशोधन की लास्ट डेट बढ़ गई

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ परंतु ESB MPONLINE पर तारीख बदल गई है। कंप्यूटर स्क्रीन पर भुगतान पश्चात संशोधन- आरंभ करने की तिथि: 26 Jun 2023, अंतिम तिथि: 18 Jul 2023 दिखाई दे रही है। इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी। यानी ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन पूरा नहीं भर पाए हैं परंतु उन्होंने भुगतान कर दिया है। वह दिनांक 18 जुलाई तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों को विश्वास था आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई जाएगी 

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 थी। आवेदन की अंतिम तिथि बीतने तक तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो ऑफिशियल वेबसाइट के ठीक ढंग से काम नहीं करने के चलते अप्लाई नहीं कर पाएं है। इसकी वजह से अब उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि, आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!