मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संस्कृत का विरोध, प्राचार्य एडमिशन नहीं दे रहे - MP NEWS

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय का विरोध देखा जा रहा है। पता चला है कि हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कक्षा 11 में बच्चों को संस्कृत विषय में एडमिशन नहीं दे रहे हैं। हालात यह बन गए हैं कि स्कूल शिक्षा मंत्री को मामले का मीडिया के सामने खुलासा करवाना पड़ा। 

स्कूल शिक्षा मंत्री के ऑफिस से जारी पत्र पढ़िए

श्री इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग के ओएसडी डॉ भरत व्यास ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव को पत्र (क्रमांक 3247 दिनांक 25 जुलाई 2023) लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि, माननीय मंत्री जी की जानकारी में यह बात आई है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा कक्षा 11 में विद्यार्थियों को संस्कृत विषय का चयन नहीं करने दिया जा रहा है। अतः निर्देशानुसार अनुरोध है कि प्रदेश के प्राचार्य को निर्देशित करने का कष्ट करें। 

पत्र के पीछे की पॉलिटिक्स पढ़िए

इस तरह के मामले मंत्री के ऑफिस से एक सामान्य फोन कॉल पर सॉल्व हो जाते हैं परंतु मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय के विरोध का मामला इतना अधिक गंभीर हो गया है कि, ना केवल ऑफिशल लेटर जारी किया गया बल्कि यह लेटर अपने विश्वसनीय पत्रकारों को भी उपलब्ध कराया गया। ताकि मामला जनता की अदालत तक पहुंच सके। स्वाभाविक है कि इससे पहले स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री और सीपीआई के बीच बातचीत हो गई होगी। इस पत्र से यह भी पता चलता है कि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और सीपीआई श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });