MP NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल से मिले, सिलावट और राजपूत भी साथ

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राज्यपाल से मिले। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं श्री गोविंद सिंह राजपूत भी हैं। इधर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, एवं श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की मीटिंग से पहले हुई यह मुलाकात हेडलाइंस बन गई।

अमित शाह का भोपाल दौरा हेडलाइंस में 

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और श्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। इसके तत्काल बाद श्री अमित शाह ने अपना भोपाल द्वारा तय किया। माना जा रहा था कि, अमित शाह केवल संगठन की मीटिंग लेने के लिए आ रहे हैं, परंतु श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेडलाइंस बदल गई है। 

बैठक में चुनिंदा नेताओं को बुलाया 

श्री अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में चुनिंदा नेताओं को बुलाया गया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्री अश्विनी वैष्णव के अलावा श्री शिवप्रकाश, श्री अजय जामवाल, सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के नाम तय किए गए। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!