Madhya Pradesh Government news
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चयनित पटवारियों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगा रही कांग्रेस को भी घेरा।किसी भी नौजवान के मन में निराशा नहीं आने दूंगा: नरोत्तम मिश्रा
मिश्रा ने कहा- पटवारी परीक्षा मामले पर कोई भी तथ्य है तो मंच लगाओ, हर एक सवाल का जवाब दूंगा। मैंने उनकी पीड़ा सुनी है, किसी भी नौजवान के मन में निराशा नहीं आने दूंगा। कुछ लोग अपने राजनीतिक और व्यवसायिक हितों के लिए अभ्यर्थियों के मन में हीनभावना भरना चाहते हैं, यह निंदनीय है। पटवारी राजनीति का शिकार न हों, इसलिए मैं हर एक सवाल का जवाब दूंगा। एक भी ऐसा सवाल नहीं होगा, जिसका जवाब न दूं।
कोचिंग वाले असफल उम्मीदवारों को भड़का रहे हैं: नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस नेता घृणित राजनीति कर रहे हैं और मोहरा नौजवानों को बना रहे हैं। भ्रम फैला रहे हैं। इसके लिए आपको ही (चयनित 8006 कैंडिडेंट्स) आगे आना पड़ेगा। देखिए, उन्होंने (कांग्रेस ने) 15 महीने में एक भी नौकरी नहीं दी। हम एक लाख नौकरियां देने का सिलसिला चला रहे हैं। ये हमारे प्रयासों में रोड़ा डाल रहे हैं। जो लोग सिलेक्ट नहीं हुए, कोचिंग वालों ने उन्हें प्लान करके सड़क पर उतार दिया।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।