मध्य प्रदेश मानसून- तीन दिशाओं से बादल आ रहे हैं, पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी- MP NEWS

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh weather forecast

पिछले दिनों किसानों के लिए अच्छी खबर आई थी। आसमान में मानसून के बादल और तूफान के बीच भिड़ंत हुई। मानसून के बादलों ने तूफान को धूल चटा दी। अब मध्य प्रदेश के आसमान पर 3 दिशाओं से बादल आ रहे हैं। इसके कारण मध्यप्रदेश के अपने बादल भी झूम उठेंगे और पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- पढ़िए वैज्ञानिकों ने क्या कहा

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो गया है। वहीं, गुजरात और नॉर्थ वेस्ट यूपी के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। नमी के चलते लोकल सिस्टम भी एक्टिव होंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक और मानसूनी सिस्टम (लो प्रेशर एरिया) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ मप्र की तरफ आया तो 6 या 7 जुलाई से भोपाल समेत के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का एक दौर और आ सकता है। 

भारी बारिश की चेतावनी- UPDATE 6 JULY

इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी में भी हैवी रेन का अलर्ट है। 

DELHI WEATHER- दिल्ली में 5 से 10 जुलाई तक बारिश होगी

सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 4 जुलाई को भी छिटपुट गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है आने वाले दिनों में सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मानसून गतिविधियों में तेजी आएगी। कमजोर मानसून को शक्ति प्रदान करेंगा। सम्पूर्ण इलाके में 5-10 जुलाई के दौरान झमाझम बारिश की राहत भरी बारिश देखने को मिलेगी और आमजन को उमसभरी पसीने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!