भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, भीड़ बढ़ी तो सुविधाएं बढ़ा दी - MP NEWS

कई सालों की परेशानी के बाद अब भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस थोड़ी आरामदायक होती जा रही है। इसी साल भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी लगाया गया। हालांकि कुर्सियां भी वही पुरानी है परंतु थोड़ा आराम मिला है। यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी तो सुविधाओं को बढ़ाने में अगला कदम भी उठाया गया है। 

3 सामान्य श्रेणी एवं 3 वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का कोच 

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3 सामान्य श्रेणी एवं 3 वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में 4 से 31 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए अस्थाई तौर पर जुड़ते रहेंगे। 

इनके बढ़ने के बाद अब ट्रेन की कोच कम्पोजिशन में 2 वातानुकूलित चेयरकार, 1 द्वितीय चेयरकार श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे। कुल मिलाकर भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस अभी गाड़ी हो गई है। फिलहाल इसमें 2 एसी चेयर कार है लेकिन यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जल्दी ही वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });