MP दिव्यांग भर्ती घोटाला- अग्रवाल बंधु, PSC परीक्षा में फिट थे, सब इंजीनियर में दिव्यांग हो गए - NEWS

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश में दिव्यांग भर्ती घोटाला केवल शिक्षक और पटवारी परीक्षा तक शामिल नहीं है बल्कि कई प्रकार की परीक्षाओं में शामिल है। National Educated Youth Union ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया है कि अग्रवाल सरनेम वाले दो भाई PSC परीक्षा में पूरी तरह से फिट थे परंतु सब इंजीनियर परीक्षा से पहले दिव्यांग हो गए। 

MP NEWS- घोटाला वाला एक भाई सागर में नौकरी कर रहा है

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की ओर से बताया गया है कि इन दोनों भाइयों के नाम हृदेश अग्रवाल और तारकांता अग्रवाल है। इनमें से एक वर्तमान में सागर में पदस्थ है। सब इंजीनियर परीक्षा में उसका चयन हो गया था। NEYU के इस दावे पर अग्रवाल बंधुओं की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है। इधर यूनियन का कहना है कि मध्यप्रदेश में ऐसे हजारों कर्मचारी हैं जो इस प्रकार के दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ जो वास्तविक दिव्यांग है, उन्हें उनके हिस्से का भत्ता और पेंशन तक नहीं मिल रहा है। 

National Educated Youth Union का दावा और दस्तावेज- पढ़िए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!