MP तहसीलदार एवं नायब की ट्रांसफर लिस्ट, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं आरआई की प्रमोशन लिस्ट

Madhya Pradesh government revenue Department transfer and promotion list- मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी नायब तहसीलदार की तबादला सूची एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख और राजस्व निरीक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी की गई है। 

तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों की स्थानांतरण सूची 

  1. श्री अनिल राघव मुरैना से इंदौर संशोधित मुरैना से ग्वालियर। 
  2. श्री श्यामू श्रीवास्तव प्रभारी ग्वालियर से राजगढ़। 
  3. श्री सौरभ शर्मा प्रभारी बड़वानी से शाजापुर संशोधित बड़वानी से सीहोर। 
  4. श्री सतीश शर्मा छतरपुर से निवाड़ी। 
  5. सुश्री याचना दीक्षित प्रभारी विदिशा से इंदौर। 
  6. श्री बसंतीलाल डाबी प्रभारी आगर मालवा से रतलाम। 

नायब तहसीलदार एवं प्रभारी नायब तहसीलदारों की स्थानांतरण सूची

  1. श्री रवीश भदोरिया भिंड से श्योपुर। 
  2. श्री विजय कुमार शर्मा शिवपुरी से ग्वालियर। 
  3. श्री प्रेम नारायण सिंह टीकमगढ़ से सागर। 
  4. श्री संतोष धाकड़ गुना से मुरैना ट्रांसफर संशोधित गुना से शिवपुरी। 
  5. सुश्री ममता पटेल रीवा से सिंगरौली संशोधित रीवा से सतना। 
  6. सुश्री सपना झिलौरिया सीहोर से राजगढ़। 
  7. श्री हेमंत शर्मा विदिशा से टीकमगढ़ संशोधित विदिशा से रायसेन। 
  8. श्री मिट्ठू लाल पंवार प्रभारी सीहोर से भोपाल। 
  9. श्री रतिराम अहिरवार प्रभारी सीहोर से भोपाल। 
  10. श्री राजेंद्र कुमार शुक्ला जबलपुर से बैतूल संशोधित जबलपुर से शहडोल। 
  11. पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम लोकप्रिय एवं विश्वसनीय
  12. श्री विजय कुमार त्यागी ग्वालियर से शिवपुरी निरस्त। 
  13. श्री मूलचंद जूनवाल प्रभारी नीमच से उज्जैन। 
  14. श्री अरविंद सिंह दिवाकर राजगढ़ से टीकमगढ़ संशोधित राजगढ़ से देवास। 
  15. श्री संजय चौहान बड़वानी से खरगोन। 
  16. श्री भगवानदास कुमरे डिंडोरी से बैतूल। 
  17. श्री रामजी तिवारी प्रभारी टीकमगढ़ से भोपाल। 
  18. श्री नीरज प्रजापति इंदौर से देवास। 
  19. कुमारी छवि पंत छिंदवाड़ा से बैतूल संशोधित छिंदवाड़ा से बालाघाट। 
  20. पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम लोकप्रिय एवं विश्वसनीय
  21. श्री आशीष राठौर झाबुआ से नीमच संशोधित झाबुआ सिद्धार्थ। 
  22. सुश्री सारिका परस्ते बालाघाट से मंडला संशोधित बालाघाट से सिंगरौली। 
  23. श्री इंद्रसेन तुमराली बालाघाट से सिंगरौली संशोधित बालाघाट से छिंदवाड़ा। 
  24. श्री राजकुमार उईके प्रभारी रीवा से बैतूल। 

सहायक अधीक्षक भू अभिलेख की प्रमोशन और पदस्थापना लिस्ट 

  1. श्री राकेश कुमार अहिरवार दमोह से प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख कटनी। 
  2. श्री विवेक मूले नरसिंहपुर से प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख कटनी। 
  3. पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम लोकप्रिय एवं विश्वसनीय
  4. श्री राजाराम कौल डिंडोरी से प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख जिला जबलपुर। 
  5. सुश्री पूजा राय सिवनी से प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख जिला नरसिंहपुर। 

प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख की ट्रांसफर लिस्ट 

  1. श्री लोकेश आहूजा कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण शाला इंदौर। 
  2. श्री गौरव निरंकारी खंडवा से देवास। 

राजस्व निरीक्षक की प्रमोशन और पदस्थापना लिस्ट

  1. श्री लालमणि पांडे रीवा से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला सतना। 
  2. श्री सरफराज अली मंडला से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला जबलपुर। 
  3. श्री मनोहर कुल्हारी सीहोर से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला राजगढ़। 
  4. पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम लोकप्रिय एवं विश्वसनीय
  5. श्री विजय महाजन खंडवा से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला ग्वालियर। 
  6. श्री नारायण प्रसाद कुशराम मंडला से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला डिंडोरी। 
  7. श्री रामनिवास शर्मा मुरैना से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला ग्वालियर। 
  8. पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम लोकप्रिय एवं विश्वसनीय
  9. श्री मोहन लाल शर्मा दतिया से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला भिंड। 
  10. श्री नितेंद्र श्रीवास्तव शिवपुरी से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला, कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर। 
  11. श्री बालकृष्ण मिश्रा ग्वालियर से प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला मुरैना। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!