MPESB BHOPAL Group-5 स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा, प्रश्न और उत्तर ऑनलाइन, अभ्यावेदन का अवसर

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh employees selection board Bhopal 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा समूह-5 स्टाफ नर्स, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2023 के प्रश्न एवं उत्तर ऑनलाइन कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। लास्ट डेट 7 जुलाई 2023 घोषित की गई है। 

Online Question/Answer Objection - Group-5 Staff Nurse , Sahayak Pashu chikitsaka Kshetra Adhikari and Other Direct and backlog Post Combined Recruitment Test - 2023 Direct Link

- आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
- प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। 
- लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की लास्ट डेट 07/07/2023 है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जाएगी।
- ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की"(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।
- अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। 

कृपया इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। यहां से आप रीडायरेक्ट होकर ऑफिशियल वेबसाइट के Candidate Login(उम्मीदवार लॉग इन करें) पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर रोल नंबर एवं TAC कोड के माध्यम से लॉगिन करके प्रश्न एवं उत्तर देख सकते हैं और अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!