MPPSC NEWS- राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। कैंडीडेट्स से अपील की गई है कि वह ऐना ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं हर हाल में पालन करें।

Important instructions for the candidates of State Service Main Examination 2021

1 ) ऑनलाइन प्रवेश पत्र की प्रति ( फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट हो) लाना अनिवार्य है।
2) फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट / अनुपलब्ध / त्रुटिपूर्ण हैं तो- विहित स्थान पर फोटो चस्पा करें / हस्ताक्षर करें तथा केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रमाणित कराए। एक अतिरिक्त फोटो जिसके पृष्ठ भाग पर अपना नाम, करें। आवेदन क्रमांक रोल नम्बर अंकित कर साथ लेकर जाएं। आवेदन जमा करते समय प्राप्त रसीद की प्रति साथ रखें तथा वीक्षक को प्रस्तुत करें।
3) अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश-पत्र में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना अपराध की श्रेणी में आता है। 

4) परीक्षा में केवल नीली या काली स्याही वाले पेन का ही प्रयोग किया जाए।
5) अभ्यर्थी प्रश्नोत्तर पुस्तिका के ऊपर संलग्न ओ. एम. आर. पत्रक पर सभी वांछित विवरण नीले/ काले बॉल प्वाइंट पेन से सावधानीपूर्वक भरें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ओ. एम. आर. पत्रक एवं प्रश्नोत्तर पुस्तिका कहीं से कटे-फटे नहीं अथवा किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त नहीं हो।
6) परीक्षार्थी प्रश्नोत्तर पुस्तिका में छपी लाइनों के अंदर ही निर्धारित शब्द सीमा में उत्तर लिखें। लाइन के बाहर लिखना वर्जित है। 

7) प्रश्नोत्तर पुस्तिका में निर्धारित प्रविष्टियों के अतिरिक्त अनुक्रमांक या पहचान न लिखें। ये पहचान- प्रकट करने के प्रकरण मानकर तद्नुसार कार्यवाही की जाएगी।
8) अभ्यर्थी अपनी प्रश्नोत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष में वीक्षक के हाथ में ही सौंपे एवं उनकी अनुमति के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे। 
10 ) ऐसे दिव्यांगजन अभ्यर्थी जिन्हें परीक्षा में सहलेखक की पात्रता है वे सहलेखक के सभी वैध अभिलेखों के साथ आवंटित परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष से अनिवार्यतः संपर्क कर अनुमति प्राप्त करें। तदनुसार दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु सुविधाजनक व्यवस्था की जा सकेगी।
11) परीका भान / कक्ष में चेहरे को ढँककर तथा जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित है। चप्पल सेंडिल पहने हों तो प्रवेश दिया जा सकेगा।

12) शरीर में धारण किए जाने वाले आभूषण, कलावा, रक्षा सूत्र ताबीज, आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण / तलाशी ली जाकर अत्यावश्यक होने पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
13 ) वर्जित वस्तुएँ :- परीक्षा भवन / कक्ष में अपने आधिपत्य में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिवाइस, मोबाइल, संचार यंत्र, उपकरण केलक्यूलेटर नहीं रखें। व्हाइटनर लिखा या छपा हुआ कोई कागज, अभिलेख पुस्तक, पत्रिका, समाचार पत्र आदि रखना भी वर्जित है।- एसेसरीज जैसे :- बालों को बाँधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है ।
14 ) परीक्षा केन्द्र के निर्धारित कक्ष एवं सीट पर जाकर बैठना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });