Madhya Pradesh Public Service Commission, indore
मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा व्याख्याता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 4 अगस्त से प्रारंभ होंगे और लास्ट डेट 3 सितंबर 2023 दोपहर 12:00 घोषित की गई है।
MPPSC Recruitment Advertisement for Lecturer Direct Link
Click here to download Recruitment Advertisement for Lecturer Ras Shastra Evam Bhaishajya Kalpana 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 21/2023) Dated 05/07/2023
Click here to download Recruitment Advertisement for Lecturer Agad Tantra 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 20/2023) Dated 05/07/2023
Previous notification of recruitment exam
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आयुष विभाग के लिए लेक्चरर पद पर भर्ती हेतु नोटिस जारी हुआ था। मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 21 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगी। कुछ पदों के आवेदन 4 अगस्त से प्रारंभ होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 20 अगस्त एवं तीन सितंबर निर्धारित की गई है। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें आयु की गणना, परीक्षा के लिए पात्रता, परीक्षा के नियम एवं निर्देश और आरक्षण आदि विस्तृत जानकारी दी गई है।
यहां क्लिक करके पिछले सभी Recruitment Advertisement for Lecturer पढ़ सकते हैं एवं Download कर सकते हैं।