Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पांचवा नोटिफिकेशन जारी किए गए। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इसी न्यूज़ में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से पढ़ सकते हैं एवं DOWNLOAD कर सकते हैं।
MPPSC Recruitment Ayush Lecturer Direct Link
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि, जराहियात एवं इलाज बित तदाबीर विषय में व्याख्याता की भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 29 अगस्त से प्रारंभ होगी एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
Click here to download Recruitment Advertisement For Lecturer Ilaaj Bit Tadabeer 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 27/2023)
Click here to download Recruitment Advertisement For Lecturer Jarahiyaat 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 26/2023)
MPPSC शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक उम्मीदवारों के लिए सूचना
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा विज्ञप्ति क्रमांक 5054 के माध्यम से शाखा अधिकारी अथवा संपदा प्रबंधक के पद हेतु आयोजित भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को बताया गया है कि अतीश राय, सरस सुहाने, देवेश झारिया, महेंद्र सिंह सौजन्य एवं अनुपम कुमार पुराणिक के आपत्ती अभ्यावेदन अमान्य कर नस्तीबद्ध कर दिए गए हैं। यहां क्लिक करके विज्ञप्ति पढ़ सकते एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।