Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 की OMR SHEET एवं स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके अलावा असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा 2022 का शुद्धि पत्र भी जारी किया गया है। आयुष विभाग में व्याख्याता भर्ती का छठवां नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा उपरोक्त सभी की डायरेक्ट लिंक इसी न्यूज़ में उपलब्ध है। वहां से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
MPPSC State Service Exam 2022 - Scorecard and OMR sheet
आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 सम्मिलित रूप से दिनांक 21.05.2023 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर दी गई लिंक द्वारा दिनांक 14/07/2023 से दिनांक 14/10/2023 तक स्वयं के प्राप्तांक का स्कोर कार्ड निःशुल्क एवं विज्ञापन अनुसार निर्धारित शुल्क 50 /- रूपए का भुगतान कर स्वयं की दोनों प्रश्नपत्रों की ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस DIRECT LINK पर क्लिक करके भी एमपीपीएससी ऑनलाइन के उस ऑफिशल यूआरएल पर विजिट कर सकते हैं जहां पर से OMR SHEET एवं स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।
अभ्यर्थी यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि उक्त अवधि के पश्चात् यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। अतः निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड / ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड कर लें एवं अपने पास संभाल कर रखें। ओ.एम. आर. शीट्स डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी इस संबंध में अपना आवेदन स्वयं का प्रवेश पत्र संलग्न कर आयोग कार्यालय के ई-मेल helpdesk.mppsc@mp.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।
MPPSC DIRECT LINK
Click here to download Assistant Registrar Exam 2022 - Vigyapti Regarding Revised Post Details Dated 13/07/2023
Click here to download Recruitment Advertisement For Lecturer Moalejat 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 29/2023) Dated 13/07/2023
Click here to download Recruitment Advertisement For Lecturer Amraze Niswan 2023 (Ayush Department) (Advt. No. 28/2023) Dated 13/07/2023