प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में पात्र हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये 52 करोड़ 66 लाख 15 हजार रूपये जारी किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि आवासों का निर्माण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये।
मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना- कितने हितग्राहियों के लिए किस्त जारी हुई
योजना में प्रथम किश्त के रूप में 2298 हितग्राहियों को 22 करोड़ 95 लाख 30 हजार रूपये,
द्वितीय किश्त के रूप में 2228 हितग्राहियों को 22 करोड़ 25 लाख 50 हजार रूपये और
तृतीय किश्त के रूप में 1496 हितग्राहियों को 7 करोड़ 45 लाख 39 हजार रूपये जारी किये गये हैं। पात्र हितग्राहियों के खाते में जियो टेगिंग अनुसार राशि अंतरित करने के निर्देश दिये गये हैं।
16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश में मनेगा विकास पर्व
विकास पर्व के दौरान विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री भू-अधिकार, दीनदयाल रसोई, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन, जल-जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी आदि योजनाओं और महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, स्व-रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन संबंधी योजनाओं के हितग्राही सम्मेलन किये जाएंगे।
विकास पर्व अवधि में सभी जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर आदि पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सीएम हेल्पलाइन पर विकास पर्व के लिये तैयार किये गये पोर्टल पर सभी कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी अपलोड होगी। होने वाले सभी भूमि-पूजन/लोकार्पण का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।