भोपाल नगर निगम का पक्षपात एक बार फिर सामने आ गया है। टैक्स की बकाया वसूली में 11 लाख रुपए का बकाया होने पर मिलेनियम कॉलेज की सिर्फ 1 बस की औपचारिक कुर्की की गई जब मात्र ₹17 हजार बकाया होने पर दुकान की तालाबंदी कर दी गई।
भोपाल नगर निगम में आर्थिक तंगी
कहा जा रहा है कि भोपाल नगर निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। प्रॉपर्टी एवं वाटर सप्लाई टैक्स की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। शाहजहानाबाद क्षेत्र में 3 दुकानों की तालाबंदी कर दी गई। इनमें से एक दुकान पर 17610, दूसरी पर 31471 और तीसरी दुकान पर 44255 रुपए टैक्स बकाया था। इसके अलावा मिलेनियम कॉलेज की एक बस की कुर्की की गई। मिलेनियम कॉलेज पर 11 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। इसके अलावा पूरे भोपाल शहर में इस प्रकार की और भी कार्रवाई की गई।
आज की कार्यवाही से एक प्रश्न उपस्थित हुआ। मात्र 17610 रुपए का टैक्स बकाया होने पर शाहजहानाबाद में एक दुकान में तालाबंदी कर दी गई। जबकि दुकान, उस दुकानदार के पूरे परिवार के भरण पोषण का माध्यम हो सकती है। इसके विरुद्ध 11 लाख रुपए का टैक्स बकाया होने के बावजूद मिलेनियम कॉलेज की केवल एक बस (जिसकी अधिकतम कीमत 5 लाख रुपए होगी) की कुर्की की गई। यानी बस दिखावे की कार्रवाई की गई। भोपाल नगर निगम ने यह पक्षपात क्यों किया।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।