भोपाल शहर में जैसे आप एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राइवेट कैब टैक्सी बुक कर लेते हैं। ठीक वैसे ही अब आप चार्टर प्लेन और एयर एंबुलेंस भी बुक कर सकेंगे। जब आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो आपकी फ्लाइट आपका इंतजार कर रही होगी।
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि आमतौर पर राजा भोज एयरपोर्ट से हर साल 2 हजार से ज्यादा नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। इनसे औसतन 7 हजार यात्री आवागमन करते हैं। चार्टर बुकिंग को पूरी तरह ऑनलाइन कर बिलिंग का भी पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है। अब तक चार्टर बुक करने के लिए ई-मेल, मैसेजिंग का उपयोग किया जाता रहा है। इस दौरान पता नहीं चलता था कि नॉन शेड्यूल फ्लाइट को एप्रूवल मिला है या नहीं। लेकिन अब ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने से एप्रूवल का पता लग जाएगा।
अब भोपाल से स्पेशल पर्पज के लिए चार्टर या एयर एंबुलेंस की बुकिंग आसान हो गई है। जो भी इन्हें बुक कराना चाहता है, वह संबंधित कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे ऑनलाइन फ्लाइट प्लान यानी इंटीग्रेटेड विद पेमेंट गेट-वे सिस्टम फॉर नॉन शेड्यूल ऑपरेशन्स नाम दिया है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।