BHOPAL NEWS- देलावाड़ी जंगल में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप, जबलपुर से नया गैंग लीडर गिरफ्तार

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जबलपुर से आतंकवादी गिरोह का नया गैंग लीडर गिरफ्तार कर लिया है। पुराने तीन गैंग लीडर पकड़े जाने के बाद काशिफ खान को नया गैंग लीडर बनाया गया था। वह बड़ी तेजी से काम कर रहा था। भोपाल के देलावाड़ी जंगल में ट्रेनिंग कैंप आयोजित करता था जिसमें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। 

नया गैंग लीडर बना था, बहुत तेजी से काम कर रहा था

NIA ने रविवार को काशिफ खान को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ चल रही है। वह मूल रूप से जबलपुर का ही रहने वाला है। पहले वह गैंग में सदस्य था। सैयद मामूर अली, माेहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद गैंग लीडर थे। इनके पकड़े जाने के बाद गैंग को फंडिंग करने वाले विदेशी लोगों ने आसिफ खान को नया गैंग लीडर बना दिया था। पुलिस ने बताया कि वह बहुत तेजी से काम कर रहा था। सोशल मीडिया पर वेबीनार आयोजित करता था। लोगों से मिलने के लिए खुद चला जाता था। उसे पूरे मध्यप्रदेश में नेटवर्क फैलाने का काम दिया गया था। 

भोपाल विदिशा रोड पर आतंकी कैंप लगाना चाहता था

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह भोपाल विदिशा रोड पर एक नया आतंकी ट्रेनिंग कैंप स्थापित करना चाहता था। इसके लिए प्लॉट देख रहा था। लोग उसकी बातों पर विश्वास करें इसलिए उसने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और न्यू मार्केट में धमाके करने की साजिश रची थी। NIA शुरुआत से ही आसिफ खान पर नजर बनाए हुए थी। विदेशी आपराधिक ताकतों से उसके सीधे कनेक्शन के एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे थे। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });