Bhopal Samachar BJP- भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य दिनांक 7 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तेजस्वी सूर्या प्रातः 7:25 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

तेजस्वी सूर्या का भोपाल कार्यक्रम

प्रातः 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे होटल आमेर ग्रीन्स होशंगाबाद रोड, भोपाल में प्रदेश स्तरीय मंडल अध्यक्ष कार्यशाला को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) पुरानी विधान सभा में “गर्ल्स कॉन्क्लेव“ को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे गुफा मंदिर भोपाल में पूजन करेंगे। तेजस्वी सूर्या रात्रि 9:25 बजे राजा भोज विमानतल से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। 

मानसून अपडेट 

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर भटिंडा, जिंद, मेरठ, हरदोई, निम्न दाब के केंद्र, शांतिनिकेतन और मिजोरम पार करते हुए बांग्लादेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। अधिकतम तापमान में अब बढ़ोतरी संभावित है।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });