BHOPAL SAMACHAR की खबर का असर- व्याख्याता से हाई स्कूल प्राचार्य हेतु काउंसिलिंग तारीख बदली

भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ है। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा व्याख्याता से हाई स्कूल प्राचार्य पद हेतु काउंसलिंग की तारीख बदल दी गई है। राज्य कर्मचारी संघ द्वारा इस विसंगति की ओर भोपाल समाचार के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया था। 

26 को खबर छपी 27 को आदेश जारी

दिनांक 26 अगस्त को भोपाल समाचार में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया की अपील प्रकाशित होने के दूसरे दिन 27 अगस्त को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा प्राचार्य हाई स्कूल से प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं व्याख्याता से प्राचार्य हाई स्कूल के उच्च पद पर काउंसलिंग की तिथियों में संशोधन आदेश जारी हो गया। यह आदेश श्री केके द्विवेदी संचालक लोक शिक्षण द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश के नाम जारी किया गया है। 

रक्षाबंधन के त्यौहार पर काउंसलिंग नहीं होगी

आदेश में लिखा है कि, दिनांक 28.08.2023 को प्राचार्य हाई स्कूल से प्राचार्य उमावि के उच्च पद एवं दिनांक 29.08.2023 एवं 31.08.2023 को व्याख्याता से प्राचार्य हाई स्कूल के उच्च पद हेतु काउंसिलिंग आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त तिथियों में आंशिक परिवर्तन करते हुये प्राचार्य हाई स्कूल से प्राचार्य उमावि के उच्च पद प्रभार हेतु दिनांक 29.08.2023 को एवं व्याख्याता से प्राचार्य हाई स्कूल के उच्च पद प्रभार हेतु दिनांक 01.09.2023 एवं 02.09.2033 को प्रात: 10.00 बजे से काउंसिलिंग आयोजित की जावेगी। सन्दर्भित पत्रों में दिये गये शेष निर्देश यथावत रहेंगे। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });