मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती- मुख्यमंत्री ने फिर कहा EWS रिक्त पदों पर सेकंड काउंसलिंग होगी - MP NEWS

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा एवं आसपास के EWS चयनित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर से ज्ञापन देकर यह अवगत कराया गया कि आपके द्वारा एक माह पहले निर्देश दिए जा चुके हैं परंतु स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एवं मंत्रालय से DPI को आज तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इस बात पर मुख्यमंत्री जी द्वारा तुरंत आश्वासन दिया गया कि, मैं प्रमुख सचिव से बात कर, EWS अभ्यर्थियों के लिए रिक्त 848 पदों पर काउंसलिंग शुरू करवाने के लिए कहता हूं। श्री शिवराज सिंह गुरुवार 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में विकास पर्व के अवसर पर आए थे।

पहले मुख्यमंत्री निवास पर जाकर समस्या बताई थी

गौरतलब है कि EWS आरक्षण संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की 13 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री जी से भेंट किया गया था, जिसमें यह मांग स्पष्ट तौर पर रखा गया था, कि वर्ष 2019 की शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 848 पदों को रिक्त रखा गया है एवं इन पदों हेतु पर्याप्त पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध हैं, केवल द्वितीय काउंसलिंग आयोजित किया जाना है परंतु विभाग द्वारा समय-समय पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न किए जाने से यह द्वितीय काउंसलिंग आयोजित नहीं की गई एवं पिछले दो वर्षों से निरंतर यह पद रिक्त बने हुए हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जुलाई को वरिष्ठ विधायक श्री सिसोदिया एवं EWS प्रतिनिधि मंडल से वादा किया गया था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते उनका उद्देश्य सभी वर्गों के साथ न्याय करने का है, एवं शीघ्र ही वे स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक करते हुए EWS श्रेणी के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देशित कर देंगे।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है जिसकी आचार संहिता हेतु लगभग 40 से 45 दिन का समय बचा हुआ है, ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात का डर है कि विभाग द्वारा जानबूझकर काउंसलिंग को रोका गया है ताकि आचार संहिता लग जाए और किसी भी तरह से इन पदों को समाप्त कर दिया जाए। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!