मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित नेपा लिमिटेड, भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन अखबारी कागज बनाने वाली सरकारी कंपनी है। इसमें संविदा के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए दिनांक 13 अगस्त 2023 को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए गए हैं। रिर्पोटिंग टाइम सुबह 10:00 बजे, नेपा ऑडिटोरियम, नेपानगर जिला बुरहानपुर घोषित किया गया है।
रिक्त पदों के नाम एवं न्यूनतम योग्यता
- डी.सी.एस. ऑपरेटर- प्रासंगिक अनुभव के साथ केमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पेपर टेक्नोलॉजी में बी.ई. / बी.टेक.
- स्टॉक + केमिकल ऑपरेटर- प्रासंगिक अनुभव के साथ केमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / पेपर टेक्नोलॉजी में बी.ई. / बी.टेक.
- तकनीकी सहायक-1 (वाईन्डर ऑपरेटर) - वाइन्डर ऑपरेटर में अनुभव के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
- तकनीकी सहायक-1 (वेट एंड ऑपरेटर) - वेट एंड ऑपरेटर में अनुभव के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
- तकनीकी अटेंडेंट (कैलेण्डर असिस्टेंट) - केलेण्डर ऑपरेशन में अनुभव के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
- पाली सुपरवाइजर (फिनिशिंग हाउस) - कागज उद्योग में अनुभव के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
- वरिष्ठ अधिकारी (फिनिशिंग हाउस) - विद्युत / इंस्ट्रूमेंट में डिग्री / डिप्लोमा।
- डी.सी.एस. ऑपरेटर- प्रासंगिक अनुभव के साथ बी.ई. / बी.टेक. (आई.टी.) / एम.सी.ए. न्यूनतम 55% के साथ / केमिकल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
- संयंत्र ऑपरेटर - केवल डि-इंकिंग संयंत्र में अनुभव के साथ कागज प्रौद्योगिकी में बी.टेक. / बी.एस.सी. अथवा केवल डि-इंकिंग संयंत्र में अनुभव के साथ स्नातक
- वरिष्ठ अधिकारी - केवल कागज़ प्रौद्योगिकी में बी.टेक./ बी.एस.सी. अथवा केवल कागज उद्योग में अनुभव के साथ स्नातक।
- वरिष्ठ अधिकारी- इंस्ट्रूमेंटेशन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक (हाइड्रॉलिक्स एससीएडीए पीएलसी आधारित सिस्टम में अनुभव अनिवार्य)।
- पाली प्रभारी पर्यावरण- केवल पर्यावरण में एमएससी अथवा कागज उद्योग में अनुभव के साथ केमिस्ट्री में बीएससी।
- कनिष्ठ पाली प्रभारी प्रयोगशाला- बीई / एमएससी पल्प एवं पेपर प्रौद्योगिकी अथवा कागज उद्योग में अनुभव के साथ केमिस्ट्री में बीएससी।
- कनिष्ठ पाली प्रभारी क्वालिटी कंट्रोल- बीई / एमएससी पल्प एवं पेपर प्रौद्योगिकी अथवा कागज उद्योग में अनुभव के साथ केमिस्ट्री में बीएससी।
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- MBA मार्केटिंग एवं कागज उद्योग में अनुभव अनिवार्य।
- असिस्टेंट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- MBA मार्केटिंग एवं कागज उद्योग में अनुभव अनिवार्य।
इच्छुक पात्र उम्मीदवार अपनी योग्यता और अनुभव के समर्थन में अद्यतन बायोडाटा एवं मूल प्रमाण पत्र / मार्कशीट के साथ स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी तथा हाल के पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ उपरोक्तानुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिये कोई यात्रा / भत्ते का भुगतान नहीं किया जायेगा। पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिये विचार नहीं किया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए कृपया नेपा लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nepamills.co.in पर विजिट करें एवं उपरोक्त में किसी भी प्रकार की वैधानिक समस्या के लिए प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) से संपर्क करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।