Devi Ahilya Vishwavidyalay Indore के School of Economics द्वारा Economics, Marketing, Financial Services, International Business & Policy, General Management, Quantitative Techniques, Business Communication, IT, इत्यादि पढ़ाने के लिए विजिटिंग फैकल्टी की भर्ती की घोषणा की है। आवेदन की लास्ट डेट 12 अगस्त घोषित की गई है।
DAVV INDORE- अतिथि विद्वान की भर्ती अधिसूचना अधूरी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जारी भर्ती अधिसूचना दिनांक 1 अगस्त 2023 में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ इतना बताया गया है कि पेमेंट कार्य के घंटों के आधार पर DAVV नियमों के अनुसार किया जाएगा। नियमों का उल्लेख नहीं किया गया है और यह भी नहीं बताया गया है कि नियम ऑनलाइन कहां पर उपलब्ध हैं। सिर्फ इतना बताया गया है कि जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वह HEAD of School of Economics से संपर्क करें।
कहां आवेदन करें
The Head, School of Economics,
Takshashila Campus, Khandwa Road, Indore (M.P.) 452017
पर संपर्क करें। सभी जानकारियां प्राप्त करने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ईमेल ऐड्रेस head@soedavv.ac.in पर आवेदन भेजे और उसकी हार्ड कॉपी ऑफिस में जमा कराएं। आवेदन की लास्ट डेट 12 अगस्त घोषित की गई है।
Source:- https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pdf/08-01-2023_0608pm75557.pdf
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।