Government jobs- MP BHOJ विश्वविद्यालय में BEd शिक्षकों की भर्ती, Advertisement जारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय (Bhoj Open University) द्वारा अध्यापन कार्य हेतु एडवर्टाइजमेंट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 9151 द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2023 को विश्वविद्यालय में B.Ed (सामान्य शिक्षा) विभाग में विभिन्न विषयों हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान में सत्र 2023- 24 के लिए शैक्षणिक कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2023 है।

गौरतलब है कि शिक्षकों का आमंत्रण मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक 969/F-1-9/ 2016 /38-1 भोपाल दिनांक 8 अगस्त 2016 एवं आदेश क्रमांक 1-42/2017/38-1 भोपाल दिनांक 26 जून 2018 में दिए गए प्रावधानों एवं मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के नियम निर्देशों के अनुसार होगा।

शैक्षणिक पदों पर कार्य करने हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन के साथ शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव के समस्त अरहर्ता दी दस्तावेजों की छाया प्रति को संलग्न कर दिनांक 1 सितंबर 2023 तक मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में प्रेषित करना अनिवार्य होगा। 
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!