GWALIOR में FIR- कांग्रेस नेता अरुण यादव जांच की जद में, गिरफ्तारी संभव - MP NEWS

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एडवोकेट श्री पंकज पालीवाल के आवेदन के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 एवं 469 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी अज्ञात है परंतु पुलिस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव इस मामले में जांच की जद में है। 

मामला क्या है- संक्षिप्त में पढ़िए

एसएसपी श्री राजेश चंदेल ने बताया कि एडवोकेट श्री पंकज पालीवाल ने अपने आवेदन में दावा किया है कि लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा कार संघ बसंत विहार कॉलोनी लश्कर ग्वालियर संस्था के लेटर पैड पर श्री ज्ञानेंद्र अवस्थी के हस्ताक्षर नकली है एवं दस्तावेज कूटरचित है। यह दस्तावेज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि को धूमिल करने के लिए तैयार किया गया है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी (सजा 7 साल) और धारा 469 यानी किसी को बदनाम करने के लिए दस्तावेज की कूट रचना (सजा 3 साल) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस मामले से अरुण यादव का क्या रिश्ता

भोपाल में कुछ नेताओं का दावा है कि यह कूट रचित दस्तावेज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यालय को बदनाम करने के लिए तैयार करवाया गया। FIR में कोई भी आरोपी नामजद नहीं है। अब ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की तफ्तीश करेगी और यदि इस मामले में श्री अरुण यादव की संलिप्तता पाई जाती है तो आईपीसी की धारा 420 के कारण गिरफ्तारी भी संभव है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });