मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत विद्युत वितरण कंपनी ने 1562 वैकेंसी ओपन की है। यानी इस योजना के तहत आप सरकारी कंपनियों में भी नौकरी मिल रही हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में MMSKY के तहत रिक्त पदों की संख्या 60000 से अधिक हो गई है। मध्य प्रदेश की 13535 कंपनियों में युवाओं को जॉब मिलेगी।
आईटीआई, डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया है कि, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी), इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल),एग्जीक्यूटिव (एच आर/ आकाउंट) आदि पदों पर कुल 1562 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मप्र में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 15 अगस्त के बाद फिर बारिश में वृद्धि होगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।