MP COLLEGE ADMISSIONS - SGSITS INDORE में CLC ROUND के लिए SCHEDULE जारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित श्री गोविंद सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS) ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर रिक्त सीटों के लिए सीएलसी राउंड (College Level Counselling) का शेड्यूल जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि SGSITS में BPharm, LET B Pharm, B Tech, LET B Tech, MCA, MBA, M, Tech & M, Pharm में  एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की डेट्स एवं स्थान घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ प्रवेश हेतु समय का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही संस्थान में रिपोर्टिंग मान्य रहेगी।

SGSITS CLC ROUND SHEDULE

  • B pharmacy - दिनांक 28 अगस्त2023 एवं रिक्त सीट होने पर 29 अगस्त  2023 एवं 14,15 सितंबर 2023, स्थान- IP सेमिनार हॉल।
  • LATERAL B Tech & LATERAL B. Pharmacy- दिनांक 4 सितंबर 2023 एवं रिक्त सीट होने पर 5,6,12,13,14 एवं 15 सितंबर 2023, स्थान-गोल्डन जुबली हॉल।
  • MCA & MBA- 5 सितंबर 2023 एवं रिक्त सीट होने पर 6,14,15 सितंबर 2023, स्थान- कॉन्फ्रेंस हॉल।
  • BTech- 9 सितंबर 2023 एवं रिक्त सीट होने पर 10,14,15 सितंबर 2023, स्थान -गोल्डन जुबली हॉल।
  • MTech& M Pharma- 12 सितंबर 2023 एवं विकसित होने पर 14,15 सितंबर 2023, स्थान -कॉन्फ्रेंस हॉल।

अभ्यर्थियों को निर्देश है कि यह सभी तिथियां संचालनालय तकनीकी शिक्षा के द्वारा निर्धारित तिथियां के आधार पर हैं कृपया संचालनालय की वेबसाइट पर लगातार तिथियां का निरीक्षण करते रहें एवं अन्य जानकारी हेतु दूरभाष क्रमांक 0731-2582101 पर संपर्क करें। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });