MP EDUCATION NEWS- अतिथि शिक्षकों के लिए गुड न्यूज़, रक्षाबंधन के पहले मानदेय भुगतान के आदेश

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय शहडोल के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। सोहागपुर, बुढार, गोहपारू, जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश के लिए जारी किया गया है इस नोटिस में अतिथि शिक्षकों को अगस्त 2023 तक का मानदेय दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह नोटिस सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्यालय, शहडोल मध्य प्रदेश के द्वारा जारी किया गया है इसके अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय (अगस्त 2023 तक के) का भुगतान दिनांक 1 सितंबर 2023 के पूर्व ही किया जाना है।

गौरतलब है कि विकासखंड/ संकुल अंतर्गत वर्तमान सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का माह अगस्त 2023 तक का एवं पूर्व सत्र में कार्यरत रहे अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान दिनांक 1 सितंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है, ताकि महापंचायत /सम्मेलन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अतिथि शिक्षकों के मानदेय लंबित होने संबंधी शिकायत की स्थिति निर्मित ना हो। इसी के साथ निर्देशित किया गया है, संकुल अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जानकारी संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिनांक 29 अगस्त 2023 को दोपहर 12:00 बजे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!