प्राची अनामिका मिश्रा, कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया फाटक मैं शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनिट मैं बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्लीमनाबाद से ढीमरखेड़ा सिलौडी जा रही आंनद बस क्रमांक MP20 PA 1243 सलैया फाटक ग्राम के पहले अचानक चालक की लाफ़रवाही से अनियंत्रित हो गई जिससे मोटर साइकिल सवार तीन युवक बस की चपेट में आ गए। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई एवम बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए। वहीं सूत्रों के अनुसार बस और बाइक दोनों ही तेज रफ्तार में थे जिसकी वजह से एकाएक संतुलन बिगड़ा और बस पलट भी गई।
सड़क मार्ग से निकल रहे राहगीरो ने घटना देख तुरंत स्लीमनाबाद पुलिस को जानकारी दी। जानकारी लगते ही एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। जहां घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से स्लीमनाबाद अस्पताल भेजा गया। साथ ही मृतको के शव को कब्जे मैं लेते हुए पीएम के लिए स्लीमनाबाद भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि आंनद बस क्रमांक mp20 pa1243 स्लीमनाबाद से ढीमरखेड़ा जा रही थी एवं मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सलैया फाटक से स्लीमनाबाद आ रहे थे। तभी सलैया फाटक के पहले ये सड़क हादसा हुआ।
इनकी हुई मौके पर मौत
इस दर्दनाक हादसे में मोटर साइकिल सवार चंद्रभान पिता संतोष वासुदेव उम्र 20 वर्ष, निकित पिता हुकुमचंद वासुदेव 20 वर्ष व वीरेंद्र पिता सीताराम वासुदेव 21 वर्ष निवासी सलैया फाटक की मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही बस में सवार दर्जनों लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से उठवाकर थाने पहुंचाई।
स्लीमनाबाद अस्पताल, घायलों का जाना हाल
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि स्लीमनाबाद अस्पताल पहुँचे। जहां घायलों से स्वास्थ्य को लेकर हाल चाल जाना व ढाढस बधाया। वहीं घायलों का हाल जानने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जीवन बना रहे है इसके लिए घायलों को समुचित उपचार मिले इसके लिए आवश्कयता हो तो कटनी व जबलपुर भी रेफर किया जाए। घायलों के उपचार हम किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने देंगे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।