लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर के कमिश्नर कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए लिपिक महेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। सहायक ग्रेड 3 महेंद्र मिश्रा पर आरोप है कि वह जमीन पर अतिक्रमण मामले में फरियादी से ₹20000 बतौर रिश्वत ले रहे थे।
लोकायुक्त पुलिस की ओर से बताया गया कि अभिषेक पाठक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया था कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है, जिसे मुक्त कराने के लिए कमिश्नर कार्यालय में आवेदन दिया था। इसी मामले में न्याय पूर्ण और नियमानुसार कार्यवाही के बदले कमिश्नर कार्यालय के क्लर्क महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिकायतकर्ता अभिषेक पाठक की शिकायत की पुष्टि हेतु प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन की। शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रैप दल का गठन किया गया।
एक्शन प्लान के तहत शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट देकर भेजा गया। जैसे ही उसने बाबू महेंद्र कुमार मिश्रा को रिश्वत की रकम प्रदान की, मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने महेंद्र मिश्रा को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया और विधिवत गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।