MP NEWS- भाजपा में किसी भी पदाधिकारी को टिकट मिल सकता है, इस बार के मापदंड अलग है

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी व्यवस्था के लिए नियुक्त किए गए सभी जिला संयोजक की पहली बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस बार भाजपा में किसी भी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता को टिकट मिल सकता है। फिर चाहे वह जिलाध्यक्ष हो अथवा कोई संयोजक। 

भाजपा में जिसे संगठन का काम देते हैं उसे टिकट नहीं देते

भाजपा द्वारा घोषित किए गए चुनाव जिला संयोजक की लिस्ट में कुछ नाम ऐसे हैं, जो स्वयं चुनाव लड़ना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है कि जिस व्यक्ति को संगठन का काम दिया जाता है, उसे टिकट नहीं दिया जाता है और जिसे टिकट देना होता है उसे 6 महीने पहले ही संगठन के काम से मुक्त कर दिया जाता है, लेकिन इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के मध्य प्रदेश स्टेट प्रेसिडेंट श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी ऑफ बीजेपी ऑर्गेनाइजेशन श्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में यह स्पष्ट हुआ कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण के मापदंड कुछ अलग रहेंगे। 

नरेंद्र सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत के घर क्यों पहुंचे 

मंगलवार को भाजपा कार्यालय में दिन भर बैठक का दौर चलता रहा। स्वाभाविक तौर पर बीजेपी इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह तोमर काफी थक गए थे। इसके बावजूद वह, कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के घर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे लंबी बातचीत हुई। अब चर्चा जोरों पर है कि नरेंद्र सिंह तोमर को सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत से ऐसा क्या जरूरी काम था जो, दिन भर की थकान के बावजूद उनके घर पहुंच गए। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });