मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 1 महीने में कई कार्यक्रमों में अतिथि शिक्षकों की जिस महापंचायत का ऐलान किया था, उसकी तारीख, स्थान और समय निर्धारित हो गया है। विभागीय स्तर पर आधिकारिक आदेश भी जारी हो गए हैं।
दिनांक 29 अगस्त 2023 को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत का आयोजन लाल परेड मैदान भोपाल में दोपहर 12:00 सुनिश्चित किया गया है।
आयुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी संकुल के ऐसे अतिथि शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 100% रहा है, जिन की कार्यशैली उत्तम है, उनके नाम, मोबाइल नंबर, संस्था एवं परिचय पत्र इत्यादि दिनांक 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से भेजें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।