MP NEWS- लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन का तीसरा राउंड भी होगा, सीएम शिवराज सिंह ने बताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जतारा टीकमगढ़ में लाडली बहनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि, लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन के पहले राउंड के दौरान जितनी भी बहने छूट गई हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन का तीसरा राउंड अगले महीने से शुरू किया जाएगा। 

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन के पहले राउंड में कई महिलाएं छूट गई

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन का सेकंड राउंड चल रहा है। इसमें 21 से 23 वर्ष आयु सीमा और ट्रैक्टर वाले परिवारों की बहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। पहले राउंड में इन्हें योजना के पात्र नहीं माना गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन का सेकंड राउंड शुरू किया गया। इसी दौरान कई महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया कि वह कई प्रकार के कारणों के चलते लाडली बहना योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाई थी। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए। 

टीकमगढ़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस योजना में किसी भी बहन को छूटने नहीं दिया जाएगा। सेकंड राउंड खत्म होते ही रजिस्ट्रेशन का थर्ड राउंड शुरू होगा। इसमें सभी प्रकार की महिलाओं को रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस योजना के तहत 1 करोड़ महिलाओं का अनुमान लगाया था परंतु यह संख्या अब दो करोड़ होने की संभावना है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });