मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत सचिवों के सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे और माना जा रहा है कि पंचायत सचिवों की लंबित मांगों को पूरा करेंगे।
3 अगस्त को प्रदेश में पंचायत सचिवों का महासम्मेलन लाल परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। कई दिनों से पंचायत सचिव भी सातवें वेतनमान को लेकर मांग कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस मांग का समर्थन कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सम्मेलन में इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। इसके अलावा प्रमोशन के योग्य हो चुके 19500 पंचायत सचिवों की पदोन्नति की घोषणा भी हो सकती है। सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। पंचायत सचिवों के लिए सम्मेलन में इसकी घोषणा हो सकती है।
सरकार की तरफ से नए कर्मचारियों को GPF और पेंशन की बंद हो गई है, जबकि पुराने कर्मचारियों की चालू है। इसके कारण नए कर्मचारी नाराज हैं। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए सरकार की तरफ से एक रिटायरमेंट फंड बनाया जा रहा है। यानी सेवानिवृत्ति के समय एक निर्धारित की जाएगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।