MP NEWS- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की दो छुट्टियां रद्द, नियमित सुनवाई होगी, दिवाली की दो छुट्टियां बढ़ाई

जबलपुर हाई कोर्ट ऑफ मध्य प्रदेश ने दिनांक 2 सितंबर 2023 और 23 सितंबर 2023 की छुट्टी कैंसिल कर दी है। इसके बदले में दीपावली की दो छुट्टी मंजूर की गई है। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, सतर्कता, श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल ने पत्र क्रमांक B/5972 द्वारा यह जानकारी घोषित की गई।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दीपावली की 7 दिन की छुट्टी

उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश रजिस्ट्री अधिसूचना क्रमांक ए/4818/ एक-7-3 /2022 भाग- 1 जबलपुर दिनांक 17 दिसंबर 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश मुख्यपीठ जबलपुर, खंडपीठ इंदौर एवं खंडपीठ ग्वालियर के न्यायालय रजिस्ट्री हेतु गुरुवार, दिनांक 16 नवंबर 2023 एवं शुक्रवार, दिनांक 17 नवंबर 2023 को अवकाश घोषित करते हुए उसके एवज में शनिवार दिनांक 2 सितंबर 2023 एवं शनिवार दिनांक 23 सितंबर 2023 को कार्य दिवस घोषित कर दिया है। इस प्रकार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दीपावली की छुट्टियां दिनांक 10 नवंबर से प्रारंभ होगी और 17 नवंबर तक चलेंगी।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 सितंबर को गोस्वामी तुलसीदास जयंती एवं महीने का चौथा शनिवार है जबकि दिनांक 2 सितंबर को महीने का पहला शनिवार है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कैलेंडर में दिनांक 2 सितंबर को कोई अवकाश घोषित नहीं है। हमारा मानना है कि यह टाइपिंग की गलती रही होगी। दिनांक 7 सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश है। संभव है कि उसे रद्द किया गया है।

mp high court holidays 2023 Direct Link Download 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा वर्ष 2023 के लिए घोषित छुट्टियों का नोटिफिकेशन पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां प्रदर्शित डायरेक्ट लिंक यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/LU/Calendar%20HC%202023.pdf 

आज जारी अधिसूचना पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां प्रदर्शित यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/LU/Notification%20No.%20B-5972%20Jabalpur%20dated%2022.08.2023%20(Declaration%20of%20holiday%20on%2016th%20and%2017th%20November,%202023%20on%20account%20of%20Deepawali).pdf 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });