मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी अवधेश शर्मा इससे पहले सन 2021 में भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बदरवास के हल्का 33 में आने वाले गांव बिजरोनी में निवास करने वाले परमाल सिंह यादव के पिता के देहांत के बाद कृषि भूमि के फौती नामांतरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन पटवारी अवधेश शर्मा ने आवेदन का निराकरण नहीं किया। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत में परमाल सिंह ने बताया कि पटवारी 3 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता के सामने लोकायुक्त पुलिस के मांगने पर शिकायत की सत्यता प्रमाणित करने हेतु ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई। इसके बाद लोकायुक्त द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया।
प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट दिए गए। पटवारी अवधेश शर्मा ने शिकायतकर्ता को बदरवास घुरवार रोड पर स्थित अपने निजी निवास पर रिश्वत देने के लिए बुलाया। उसके साथ सिविल ड्रेस में लोकायुक्त पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। जैसे ही रिश्वत का लेनदेन हुआ, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है पटवारी
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने आज जिस पटवारी अवधेश शर्मा रिश्वत लेते हुए पकड़ा है इससे पहले भी पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है लेकिन अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह,निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान,इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह नरवरिया,प्रधान आरक्षक इकबाल खान,देवेंद्र पवैया,जसवंत शर्मा,आरक्षक प्रशांत सिंह कुशवाह,अमर सिंह गिल,सुरेंद्र सेमिल,धीरज नायक,बिशम्बर भदौरिया और इंद्रभान सिंह परिहार शामिल रहे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।