मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक से व्याख्याता के पद पर प्रमोशन (जिसे आरक्षण विवाद लंबित होने के कारण उच्च पद का प्रभाव कहा जा रहा है) हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी गई है।
MP EDUCATION PORTAL पर चॉइस फिलिंग होगी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र क्रमांक 1693 दिनांक 4 अगस्त 2023 में लिखा है कि, मप्र शासन का राजपत्र (असाधारण) स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल दिनांक 20 दिसंबर 2022 के पालन में उच्च श्रेणी शिक्षक / प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) से व्याख्याता पद के पद हेतु रिक्त पदों के मान से चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई शाला चयन हेतु शिक्षक शिक्षा पोर्टल पर काउसलिंग में भाग ले सकेंगें रिक्त स्थानों की सूची शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है।
शिक्षक निर्धारित संख्या में पदाकन हेतु शालाओं का चयन दिनांक 07/08/2023 से दिनांक 10/08/2023 तक शिक्षा पोर्टल पर कर सकेगें शाला में पदांकन वरिष्ठता के आधार पर किया जावेगा। यदि कोई शिक्षक शाला चयन नहीं करता है या सीमित संख्या में शाला चयन करता है तो प्रशासकीय आधार पर पदाकन किया जा सकेगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।